Skip to main content

Posts

Showing posts from 2021

'वो' , 'जो'....

नमस्कार,            Few lines to the miracle ,that exist in this universe called women . A miracle because her responsibilities are called "Love". Be it at homes taking care of her loved ones ,or outside homes serving selflessly in this time of pandemic. Magic flows the way she walks . चार दीवारों से जो वैरागी हो भी जाओ तो,  खुले आसमान से जो राग लगा ले, वो । इस  पेड़ को सींचकर बड़ा भी बनाना है, उस  पगडंडी के बिखरे कंकड़ भी समेटना है, सारी सोच के साथ बढ़ती जा रही है वो । ( Countless thoughts come on her way, However the ways are meant to go ahead.) दिन  भर की  थकान मिटाने के लिए थोड़ा और काम करें जो,  एक मुलाकात में ही आदर, मिठास, और गुस्सा जता दे वो । (  A pile of emotions she held always , One ,two or more it's about what you praise.) मिट्टी  के पुतले सा नाजुक ह्रदय लिए हो,  वह पुतला जो लोहे के सांचे में रखा हो ,ऐसी बाहरी कठोरता दिखाएं जो । ( A moulding clay she's  taught to be,  As hard as...

मुझे पसंद है 'माँ'..

मुझे पसंद नही श्रृंगार, सिर्फ उस श्रृंगार के अलावा, बिंदी ,साड़ी, सिन्दूर जिसमे आप सजी। मुझे पसंद नही टूटे हुए फूल , सिर्फ उन कलियों के अलावा, जो आपके बालों में लगी । मुझे अच्छा नही लगता किसी का दर्द, सिर्फ उस दर्द के अलावा, जिससे आपसे मैं जन्मी । मुझे पसंद नही विदाई ,सिर्फ उस विदाई के अलावा ,जिससे मुझे आप मिली । कहते है ,किसी देश की सम्पन्नता वहाँ की महिलाओं की सम्पन्नता में झलकती है।  पर खुद असम्पन्न रहकर अपने बच्चो को आगे बढ़ाने की खूबी भी तो उन्ही में बसती है। मुझे कहा पसंद है ,बडी दुकानों से शौक पूरे करना  मेरी छवि तो, आपके हाथों से बने कपड़ो में ही जचती है । उस कलाकार को प्रणाम, जिसने एक आत्मा के आस-पास शरीर गढ़ दिया। उस योद्धा को प्रणाम, जिसने कभी ढाल, कभी भाला बनकर अपने संतान की आँखों से नीर हर लिया। वो शक्तियां, जो आपके साथ भर से ला देती है सौभाग्य, उनको प्रणाम। मैं खुद जब अपने आप को समझ नही पाऊँ और तुम चेहरा पढ़कर ही बता दो, उस जादूगर को प्रणाम।                                 ...

GRATITUDE....

   "You don't realise, until you go through         it". We are given learnings for good conduct from many means. But we don't  compulsorily inculcate them all. I could never understand before why is Gratitude given much value ? I read and heard people saying to write your words of gratitude everyday or practice the gratitude to start your day every morning. This sounds good and worth the hype . But why saying thank you is required every time ?   May any other person sings it, you won't follow till you get a jerk of realisation. Which ultimately leads to adopt a practice in routine.  I can always feel Thankfull for the blessings ,somehow it seems too good to be practiced daily. There are very small things ,that are very obvious in daily rituals. Like we eat food daily , thats a normal routine , isn't it ? No, its not just a normal routine.      To start from below ,many people are not secure for their next meal afte...

आदते....COFFEE CHEERS.... #Letstalk

  Hello, कुछ कहने में भले ही शब्द कम पड़ जाए, पर बाते करने में कभी शब्द कम नही पड़ते। इसलिए Coffee Cheers☕बाते करने के लिए। आदते कितनी अजीब होती है न, पता ही नहीं पड़ा कोनसी आदत कब लग गई।  सबसे आम आदत है ,जैसे चाय या कॉफी पीने की। और अक्सर आदतों के साथ छेड़छाड़ लोगों को पसंद नहीं आती। ऐसा कह सकते हैं कि बदलाव पसंद नहीं आता। जैसी चाय वो पीते हैं बस वैसी ही पीते हैं, कुछ कम या ज्यादा अच्छा नहीं लगता,या घर मे कुछ बदलना पसंद नही आता वो जैसा है वैसा ही पसंद है, वो कपड़े भले ही पुराने हो गए हैं पर अभी भी उन्हें फेंकने का मन नहीं होता, वह एक हिस्सा बन  जाते हैं कुछ यादे समा लेते है। और कहि बिल्कुल अलग होता है, कुछ लोगो को बदलाव पसंद होता है। सालो से कर रहे किसी काम के तरीके को बदलना हो या किसी स्थिति में बदलाव हो , उन्हें कोई फर्क नही पड़ता। यह तो व्यक्ति के स्वभाव पर है, की उसे क्या पसंद है।  मुझे यह लगता है कि एक आदत है जो हर किसी में होती है ,और सब को एक दूसरे से जोड़ती है। वो आदत है,'भूल' जाने की। यदि कोई चीज पसंद है,  तो हम यह भूल जाते हैं कि वह कभी ना कभ...